Full width home advertisement

Travel the world

Climb the mountains

Post Page Advertisement [Top]

MOTO G7 Power के फीचर हुए लीक, दमदार प्रोसेसर और नॉच डिस्प्ले के साथ हो सकता हैं लॉन्च



MOTO G7 Power, moto g7 series press renders leaked moto g7 power moto g7 plus and moto g7 play to launch,
MOTO G7 Power के फीचर हुए लीक, दमदार प्रोसेसर और नॉच डिस्प्ले के साथ हो सकता हैं लॉन्च



स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Motorola जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन MOTO G7 Power को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इसके साथ ही मोटोरोला Moto G7 Plus, Moto G7, Moto G7 Power और Moto G7 Play को भी लॉन्च करेगी। ( इसे भी पढ़े:- HSSC Group D Results 2019: परिणाम घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट )  


READ MORE:- SPECIAL TECH INFORMATION


मोटोरोला के मोटो जी7 पावर के फीचर हाल ही के दिनों में एक रिपोर्ट के जरिए लीक हुए है और इससे पहले भी इस फोन के फीचर लीक होने की जानकारी मिली थी। साथ अब कुछ तस्वीरे भी लीक हुई है। आइए जानते हैं MOTO G7 Power लीक फीचर के बारे में.....



स्मार्टफोन के ये पांच झूठ जिन्हें आप मानते हैं सच, जानें इनकी हकिकत =


आज के समय में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है और साथ ही अपना पूरा समय इन स्मार्टफोन पर गुजारते है। साथ ही अपने सारे ऑफिशियल से लेकर पर्सनल काम स्मार्टफोन पर ही करते है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपके दोस्त या परिजन आपको फोन के बारे में कुछ ऐसी बातें बताते है, ( इसे भी पढ़े:- ऑनर 10 लाइट की 20 तारीख को रात 12 बजे होगी पहली फ्लैश सेल, यहां से खरीदें )


जिससे आप सच मान लेते है। इन बातों में रात में फोन को चार्ज नहीं करना जैसी बातें शामिल है। आज हम आपको उन बातों का सच बताएंगे, जिन्हें आप सच मानते आए है।


SmartPhone Charge 


कई लोग कहते है कि फोन को पूरी रात चार्ज नहीं करना चाहिए, इससे फोन की बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है। लेकिन हकिकत कुछ और है, जब फोन पूरी तरह चार्ज हो जाता है, तो फोन चार्जर से अपने आप डिसकनेक्ट हो जाता है।  ( इसे भी पढ़े:- CRPF की रिहायश के लिए जिम्मेदार आवेदन फार्म 2019; CISFRECTT.IN पर आवेदन करें )


Smartphone Brightness 


आज के समय में जितने भी फोन लॉन्च हो रहे है, उस सभी में ऑटो ब्राइटनेस का ऑप्शन आ रहा है। इसके फीचर की मदद से यूजर धूप में जाता है, तो फोन अपने आप अडजेस्ट हो जाता है। कई लोगों को मानना है कि इस फीचर से फोन की बैटरी खत्म हो जाती है, लेकिन ऐसा नहीं होता है। इस फीचर से फोन की बैटरी जल्दी ही खत्म नहीं होती है।


SmartPhone Camera 


ज्यादातर लोग कहते है कि ज्यादा मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन कैमरे बेहतर होते है, जिसमें 10,20 या 47 मेगापिक्सल वाले कैमरे शामिल है। लेकिन असल बात यह है कि फोन का कैमरा मेगापिक्सल पर निर्भर नहीं है, बल्कि मेगापिक्सल के साथ अपर्चर जैसी चीजों पर निर्भर करता है।  ( इसे भी पढ़े:- इस साल का पहला खग्रास चंद्रग्रहण 21 जनवरी )


SmartPhone Signal  


हम सब यह मानते है कि फोन में जितने ज्यादा सिगनल आ रहे है, नेटवर्क उतनी ही अच्छा है। लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। सिग्नल की क्वालिटी डेसीबल पर ही आधारित है। कर्ई बार आप ने नोटिस किया होगा कि एक सिग्नल होने के बाद भी आसानी से बात हो जाती है और पूरे सिगनल होने के बाद भी बात नहीं हो पाती है।


SmartPhone Charger 


कई लोग सलाह देते है कि फोन को फोन के चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए और किसी दूसरी कंपनी के चार्जर से चार्ज नहीं करना चाहिए। यह बात एकदम गलत है, अगर आपके फोन का चार्जर दूसरे फोन के चार्जर की क्षमता के बराबर है, तो आप आसानी से अपने फोन को चार्ज कर सकते है। ( इसे भी पढ़े:- पांच कैमरे के साथ LG V40 ThinQ की 20 जनवरी से होगी सेल Amazon Exclusive )


MOTO G7 Power की लीक जानकारी के अनुसार,  मोटोरोला इस फोन में स्नैपड्रैगन 602 एसओसी के साथ नॉच डिस्प्ले दे सकती है। साथ ही मोटो जी7 पावर में दमदार बैटरी भी दी है।


READ MORE:- SPECIAL INFORMATION FOR HEALTH


MOTO G7 Power लीक फीचर 


  • मोटोरोला इस फोन में 6.2 एचडी प्लस डिस्प्ले दे सकती है। साथ ही नॉच का फीचर भी दे सकती है।



  • मोटोरोला इस फोन में स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दे सकती है।



  • मोटोरोला मोटो जी7 पावर में प्रॉक्सीमिटी सेंसर के साथ फ्रंट कैमरा भी दे सकती है।



  • मोटोरोला इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी भी दे सकती है।



  • मोटोरोला मोटो जी7 पावर में 12 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है और यह फोन एंड्रॉयड पाई का ऑपरेटिंग सिस्टम दे सकती है।



READ MORE:- SPECIAL TRENDING TOPIC NOW


MOTO G7 Power की कीमत 


बता दें कि मोटोरोला मोटो जी7 पावर की कीमत ब्राजीलियम रियल में करीब 26,000 रुपए है। लेकिन अब तक यह जानकारी नहीं मिली हैं कि यह फोन भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। ( इसे भी पढ़े:- Dewdrop Notch Display के साथ लॉन्‍च हुआ हॉनर 10 लाइट, कीमत है इसकी 13,999 रुपए से शुरू )



MOTO G7 Power के फीचर हुए लीक, दमदार प्रोसेसर और नॉच डिस्प्ले के साथ हो सकता हैं लॉन्च

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]

| Designed by Colorlib